हल्द्वानी। हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यवसाई और देवाशीष होटल के मालिक राकेश अग्रवाल नहीं रहे। दिल्ली के एक चिकित्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली। चर्चा है कि व्यवसाई राकेश अग्रवाल कोरोना से ग्रस्त थे, लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने इस खबर का खंडन किया है। उनका कहना है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। देवाशीष होटल यहां के नैनीताल रोड पर स्थित है। बताया गया है कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
If his corona test report was positive then why his family is denying it. If it’s a typing error kindly rectify it.