सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कलेक्ट्रेट परिसर के पांडेखोला में नवनिर्मित परिसर में शिफ्ट होने की तैयारी से वरिष्ठ नागरिक चिंतित हैं, वह इसलिए कि उन्हें अपने कार्यों के लिए दूर आना—जाना पड़ेगा। इसी चिंता पर मंथन के लिए वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर अल्मोड़ा ने बैठक आहूत कर सिटी बस संचालित करने की मांग उठा दी है और इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है।
बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्ट्रेट परिसर के पांडेखोला नव निर्मित परिसर में स्थानांतरित हो जाने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली परेशानियों पर मंथन किया गया। चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित हुआ कि पाण्डेखोला नये कलेक्ट्रेट परिसर तक आने—जाने के लिए सीटी बस का संचालन किया जाए और शहर मुख्यालय में कैम्प काउंटर की स्थापना की जाय, ताकि मामूली कार्य व पत्र व्यवहार के लिए दूर नहीं जाना पड़े।
बैठक में अरुण पंत, नवीन पाठक, आनन्द बल्लभ जोशी, आनन्द सिंह बगडवाल, लक्ष्मण सिंह एठानी, चन्द्रमणि भट्ट, प्रताप सिंह सत्याल, डा. जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिंह ऐरी, आशा कर्नाटक, रीता दुर्गापाल, सुनयना मेहरा, देवेन्द्र अग्निहोत्री, प्रयाग दत्त सनवाल, मोहन सिंह नयाल, पूरन लाल साह, गिरीश मल्होत्रा, मथुरा दत्त मिश्रा, पुष्पा कैड़ा, नरेंद्र प्रसाद, आशा पंत, मीता उपाध्याय समेत संस्था के कई सदस्य शामिल हुए।