कपकोट के गांवों में भारी बारिश ने ध्वस्त की सड़क, संचार व विद्युत व्यवस्था
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भारी वर्षा से हुए भूस्खलन व टूटफूट से जिले की तहसील कपकोट के अधिकांश गांवों का तहसील व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क से कटा हुआ हैं। वहीं बिजली व संचार व्यवस्था भी कई जगह ध्वस्त है। जिसे दिक्कतें पैदा हो गई हैं। व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के साथ सड़कंे खोलने लगे हुए है।
जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी कपकोट, तहसीलदार व सडक, बिजली एवं संचार महकमे के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर सडकों को खोल विद्युत व्यवस्था सुचारू कर रहें हैं। मगर अत्यधिक वर्षा होने व क्षेत्र में नई सड़कों के कटान से जहां नई सडक में भू-स्खलन हो रहा हैं,वहीं उससे पुरानी सड़कें भी बंद हो जा रही है।
उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा लगातार क्षेत्र में जाकर बंद सडको को खुलवाने का प्रयास कर रहें है। गत रात्रि भारी वर्षा के कारण सौग-मुनार, रिखाडी-बाछम-बदियाकोट सड़क में भारी नुकसान हुआ, सड़क कई जगह बंद हो गयी है। उपजिलाधिकारी ने सडक महकमे के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सौग-मुनार रिखाड़ी तक सड़क को खुलवा दिया गया है। मगर रिखाडी से आगे धूर के पास पूरी सड़क वॉस आउट होने के कारण आगे की सड़क बंद है। जिसमें कार्य प्रगति पर है। उपजिलाधिकारी ने मौके पर सड़क महकमे के अधिकारियों को वॉस आउट सडक को कटान-भरान कर शीघ्र खोलने के निर्देश दियें। साथ ही सड़क वॉस आउट होने से बिजली के पोल भी हवा में लटक गयें है। उपजिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को सड़क ठीक होते ही पोल ठीक कर विद्युत सुचारू करने के निर्देश मौके पर दिये।
उन्होंने कपकोट कर्मी मोटर मार्ग भी वर्षा से भू-स्खलन के कारण अवरूद्ध है, जिसका मौका मुआयना करते हुए उपजिलाधिकारी ने सड़क खोलने हेतु जेसीबी लगाते हुए अभियंताओं को शीघ्रातिशीघ्र सड़क सूचारू करने के निर्देश मौके पर दिये।