बारिश ने लिया आपदा का रूप, कई जगह भूस्खलन, नदी-नाले उफान पर

⏩ हली ग्राम सभा में घरों तक पहुंचा मलबा, दहशत में लोग सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी गत चार दिनों की बारिश के बाद जहां कई स्थानों…

हली ग्राम सभा में घरों तक पहुंचा मलबा, दहशत में लोग

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

गत चार दिनों की बारिश के बाद जहां कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, वहीं नदी-नाले पूरे उफान पर हैं। कई घरों में भी पानी घुस आने से लोग दहशत में आ गये हैं।

जानकारी के अनुसार रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में लोगों के घरों में तेज बहाव के साथ मलबा घुसने की सूचना है। वहीं ग्राम सभा पहुंचने वाला संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया है। स्थानीय निवासी नरेंद्र बिष्ट के अनुसार ग्राम सभा के ठीक ऊपर से रौणी गधेरा उफान में है, जिससे तमाम घरों के समीप तक गधेरे का मलबा पहुंच गया है। जिससे चलते लोगों में भय का माहौल है। भारी मलबा मोटर मार्ग में जमा होने से आवाजाही भी प्रभावित हुई है।

इधर ग्रामीणों का कहना है कि साल 2016-2017 में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड नैनीताल को मोटर मार्ग के सर्वे होने से पूर्व ही ग्रामीणों ने लिखित रूप से सूचित किया था कि कटिंग में जो मलवा होगा उसके निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाए जायेंगे। इसके बावजूद विभाग द्वारा मलबे का निस्तारण न करते हुए उसे बरसाती नाले में फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि तितोली तक पूरी रोड काटे जाने के बाद अब डंपिंग जोन बनाए जा रहे है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ऊपरी हिस्से में काटे गए मोटर मार्ग का मलवा बरसाती नाले में डाले जाने से आज यह मुसीबत खड़ी हुई है। बारिश के साथ बरसाती नाले से मलवा गांव तक पहुंच गया। वहीं घटना को विभागीय लापरवाही बताते हुए ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। उधर हली निवासी गोधन सिंह बिष्ट ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को फोन पर सूचना देने की कोशिश की गई लेकिन आपदा के वक्त विभागीय अधिकारियों के फोन बंद आए और संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *