HomeUttarakhandAlmoraWeather Update : उत्तराखंड के इन जिलों में आज और कल बारिश

Weather Update : उत्तराखंड के इन जिलों में आज और कल बारिश

Weather Update Today | उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। देहरादून में सुबह नौ बजे के बाद पहले बादल छाए और उसके बाद तेज आंधी चलने लगी। मुनोत्री धाम में करीब 1 घंटे तक बर्फबारी हुई है।

Ad Ad

इधर विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार दोपहर 12:30 बजे तक देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन झक्कड़ के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना

वहीं आज रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून और मसूरी में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई को भी राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिलों में जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जिसको लेकर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यमुनोत्री धाम में करीब एक घंटे तक बर्फबारी

आज रविवार की सुबह जनपद उत्तरकाशी में मौसम अचानक बदला। यमुनोत्री धाम में करीब एक घंटे तक बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने बर्फ की फुहारों का आनंद लिया। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, बड़कोट, नौगांव में वर्षा हुई। जबकि गंगोत्री व हर्षिल घाटी में बूंदाबांदी हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments