HomeUttarakhandAlmoraयहां हाईवे पर अचानक दरका पहाड़, पत्थरों की भारी बरसात, यातायात बाधित

यहां हाईवे पर अचानक दरका पहाड़, पत्थरों की भारी बरसात, यातायात बाधित

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। नैनीताल जनपद में हुई भारी बारिश के बाद विभिन्न सड़क मार्गों पर मलबा गिरने व भूस्खलन की सूचना है। अल्मोड़ा—भवाली हाईवे पर पाडली के समीप आज पहाड़ों से पत्थरों की भारी बरसात हो गई, जिस कारण काफी देर तक यातायात बाधित हो गया।

पाडली में पहाड़ से पत्थरों की भारी बरसात

उल्लेखनीय है कि बीते दिवस से नैनीताल जनपद के विभिन्न पर्वतीय व मैदानी इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी व नैनीताल हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा आया है। आज बुधवार को रातीघाट व कैंचीधाम के बीच पाडली में अचानक पत्थरों की बरसात हो गई।

लग गया जाम, यातायात रहा प्रभावित

हाईवे पर पहाड़ से मिट्टी—मलबा व पत्थर अचानक गिरने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। काफी देर बाद जब पहाड़ से मलबा गिरना बंद हुआ तो वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो पाई। अलबत्ता संपूर्ण हाईवे में अब भी खतरा बना हुआ है।

गौरीकुंड से फिर आई बेहद दुःखद खबर, दो बच्चों की मौत; एक बच्चा गंभीर

आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments