नारायण सिंह रावत
सितारगंज। रेल जान संघर्ष समिति ने लालकुआं-सितारगंज होते हुए खटीमा तक प्रस्तावित रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग उठाई। समिति ने इसके लिए राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को पत्र लिखा है। लिखे गए पत्र में समिति ने कहा है कि पहले किच्छा से खटीमा तक रेल लाइन का प्रस्ताव था। लेकिन अब सरकार ने लालकुआं, शक्तिफार्म, सिडकुल, सितारगंज, नानकमत्ता होते हुए खटीमा तक रेल लाइन का प्रस्ताव बनाया है। इस पर आने वाले खर्च का आकलन भी किया गया है। कहा कि इस मार्ग के लिए जमीन का अधिग्रहण का कार्य जल्द शुरू किया जाए। जिससे सभी क्षेत्र रेल मार्ग से जुड़ सकें। इससे इन क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही पूर्णागिरी धाम भी राय मार्ग से जुड़ जाएगा। पत्र भेजने वालों में संरक्षक श्याम सुंदर श्रीवास्तव, दिगंबर सती, अध्यक्ष पवन बड़सीवाल और महासचिव हरीश दुबे शामिल हैं।