HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी ब्रेकिंग : स्पा सेन्टरों में छापेमारी, दो स्पा सेन्टरों के चालान

हल्द्वानी ब्रेकिंग : स्पा सेन्टरों में छापेमारी, दो स्पा सेन्टरों के चालान

हल्द्वानी समाचार | एक बार फिर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने हल्द्वानी शहर के स्पा सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया, जहां अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत अलग-अलग स्पा सेन्टरों के 10 हजार का चालान किया।

आज मंगलवार को उ.नि. दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स के नेतृत्व में टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में दबिशे व चेकिंग की गई।

जहां थाना काठगोदाम क्षेत्र में होटल चेकिंग में 2 होम स्टे श्री राम होमस्टे, नयनतारा होमस्टे के रजिस्टरों में अपूर्ण प्रविष्टियां पाई गई तथा ग्राहकों का विवरण मांगने पर प्रस्तुत न करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध 5000-5000 रुपये के 2 नगद चालान किये गये।

1- देवेंद्र खत्री पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह निवासी श्री राम होमस्टे शीश महल काठगोदाम।

2- हिमांशु बोहरा पुत्र स्वर्गीय ओ.एस. बोहरा नयनतारा होमस्टे बायपास रोड काठगोदाम नियर नरीमन तिराहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub