सख्त रुखः एक दिन में 256 निजी स्कूलों में छापे, नैनीताल व हरिद्वार में सर्वाधिक शिकायतें

महंगी किताबें थोपने का मामला, मनमानी पर लगेगी लगामचेतावनीः अभिभावकों का उत्पीड़न कतई नहीं होगा बर्दाश्त देहरादून/उत्तराखंडः प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा निजी प्रकाशकों की…

एक दिन में 256 निजी स्कूलों में छापे, नैनीताल व हरिद्वार में सर्वाधिक शिकायतें

महंगी किताबें थोपने का मामला, मनमानी पर लगेगी लगाम
चेतावनीः अभिभावकों का उत्पीड़न कतई नहीं होगा बर्दाश्त

देहरादून/उत्तराखंडः प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें लगाने जैसी मनमानी की शिकायतों पर शिक्षा विभाग का रुख सख्त नजर आ रहा है। चेतावनी दी गई है कि ऐसी मनमानी से बाज नहीं आने वाले निजी विद्यालयों की एनओसी निरस्त कर दी जाएगी। इसी क्रम में एक दिन पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभाग ने पृथक-पृथक टीमें बनाकर तमाम निजी स्कूलों में औचक छापेमारी की। इसमें नैनीताल व हरिद्वार जिले में ऐसा मामला पकड़ में भी आया, जहां संबंधित विद्यालयों को नोटिस भेजे गए हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि कई निजी विद्यालयों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों के बजाय निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें लेने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है और ये महंगी किताबें जबरन थोपी जा रही हैं। इसी मनमानी को चेक करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 256 निजी विद्यालयों की गत शुक्रवार को छापेमारी की गई। ये छापे शिक्षा विभाग के जिला व खंड स्तर के अफसरों के नेतृत्व में बनी टीमों ने मारे।
नैनीताल जिले में 21 विद्यालयों को नोटिस

इन छापों के बाद शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि ऐसी शिकायतें मिली हैं और नैनीताल व हरिद्वार जिले में ऐसी सर्वाधिक शिकायतें मिली हैं। उनके अनुसार नैनीताल जनपद में 21 विद्यालय तथा जिला हरिद्वार में एक विद्यालय को नोटिस दे दिया गया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी मनमानी करने वाले निजी विद्यालयों की एनओसी रद्द की जाएगी। शिक्षा महानिदेशक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार छापे में हरिद्वार में एक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को 3400 रुपये में सभी विषयों की डिजिटल पुस्तकें प्रदान किए जाने का मामला भी प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा है कि गत शुक्रवार को नैनीताल जनपद के 49, हरिद्वार के 37, अल्मोड़ा के 31, बागेश्वर के 09, रुद्रप्रयाग के 10, देहरादून के 21, टिहरी के 11, उत्तरकाशी के 11 एवं चमोली जिले के 77 निजी स्कूलों में छापेमारी हुई। अब जबरन महंगी किताबें थोपने संबंधी शिकायत वाले विद्यालयों को नोटिस थमाकर कार्रवाई की जा रही है। यह भी कहा गया है कि छापेमारी की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रखी जाएगी।
अभिभावकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

निजी विद्यालयों की फीस व महंगी पुस्तकों के मामले को लेकर शिक्षा महानिदेशक विभागीय अफसरों की आनलाइन बैठक ले चुके हैं। जिसमें उन्होंने ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और कहा है कि मनमानी फीस व महंगी किताब पर अभिभावकों का उत्पीड़न या उन पर किसी तरह का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेकर जांच करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *