✍️ बैठक में उठा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का मुद्दा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा इंटर कालेज (AIC Almora) में शिक्षक अभिभावक संघ की नव कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। जिसमें राधा देवी अध्यक्ष और बृज मोहन सचिव चुने गए।
सोमवार को अल्मोड़ा इंटर कालेज, अल्मोड़ा के सभागार में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक हुई। इस मौके पर विद्यालय में नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें नए पदाधिकारियों का चयन हुआ।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर राधा देवी, उपाध्यक्ष विजय रावत, सचिव बृज मोहन, उपसचिव गोविंद सिंह कनवाल तथा कोषाध्यक्ष डॉ० मदन सिंह भैसोड़ा को शामिल किया गया। सदस्य मंडल में प्रेमा देवी, चन्दर प्रकाश शर्मा, दीपा चिराल, शांति परिहार व रेखा देवी को शामिल किया गया।
सभा की अध्यक्षता विजय रावत तथा संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता मनमोहन चौधरी ने किया। इससे पूर्व हुई बैठक में तमाम वक्ताओं ने विचार रखे।
वरिष्ठ प्रवक्ता बृजमोहन ने अभिभावको से कहा कि वे समय-समय पर आकर अपने पाल्यों की समस्या के निराकरण के लिए शिक्षकों से संपर्क करें। विद्यालय के प्रवक्ता प्रकाश चन्द्र खोलिया ने विद्यालय की प्रगति आख्या पड़ी। वर्ष 2022-23 के बोर्ड परीक्षाफल व गृह परीक्षाफल की जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की स्थिति व रिक्त पदो के बारे में भी बताया। डॉ० मदन सिंह भैसोड़ा ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए।
अभिभावक नितिन कुमार ने शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने के लिए प्रयास किए जाने की बात की। कहा कि शिक्षकों को पदों को भरने का प्रयास करना चाहिए। बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।
प्रतिभा का कमाल, भागीरथी उत्सव में अल्मोड़ा की लावण्या का धमाल