THDC की टीम ने किया सर्वे, ब्लॉक्स में क्रैक की पुष्टि
सीएनई रिपोर्ट, क्वारब
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-109) पर स्थित क्वारब डेंजर जोन को गुरुवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। लंबे समय से बंद पड़े इस मार्ग के खुलने से यात्रियों ने बड़ी राहत की सांस ली है। भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन और पहाड़ दरकने के कारण इस मार्ग को पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं आज THDC की टीम में हुए सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि पहाड़ का प्रेशर रोकने वाले ब्लॉक्स में क्रैक आ रहे हैं।
🔧 एनएच टीम ने दिन-रात की मेहनत, अब बहाल हुआ यातायात
एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की टीम ने लगातार दिन-रात मेहनत करते हुए सड़क की मरम्मत और मलबा हटाने का काम किया। बुधवार को ट्रायल के तौर पर रोडवेज बसों और कुछ अन्य यात्री वाहनों को मार्ग से गुजारा गया था। इसके बाद आज गुरुवार को प्रशासन ने क्वारब डेंजर जोन को सभी प्रकार के वाहनों के लिए औपचारिक रूप से खोलने की अनुमति दे दी।
⚠️ टीएचडीसी वैज्ञानिक टीम ने किया निरीक्षण
इधर, क्वारब डेंजर जोन (NH-109) का टीएचडीसी की वैज्ञानिक टीम द्वारा भी निरीक्षण किया गया।
टीम में इं. विनय और इं. पुरोहित शामिल थे। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण किया और बताया कि पहाड़ ऊपर से नीचे की ओर लगातार प्रेशर डाल रहा है, जिसके कारण नीचे सपोर्ट के लिए बनाए गए विशालकाय ब्लॉक्स में दरारें (क्रैक) आ रही हैं।
इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। टीम में सहायक अभियंता गिरीश पांडे और अवर अभियंता जगदीश पपनै भी मौजूद थे।
🛣️ यात्रियों के लिए बड़ी राहत, सतर्कता अब भी बरकरार
सड़क खुलने से जहां आम जनता और पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है, वहीं विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
क्वारब डेंजर जोन खुला, Trial Video

