HomeUttarakhandAlmoraफूलमालाओं से लदे पुष्कर भैसोड़ा, वाद्य यंत्रों व आतिशबाजी

फूलमालाओं से लदे पुष्कर भैसोड़ा, वाद्य यंत्रों व आतिशबाजी

👉 अल्मोड़ा में मनाया कुमाऊं मंडलीय अध्यक्ष बनने पर जश्न
👉 कर्मचारी हितों का हनन बर्दाश्त नहीं करने का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के बागेश्वर में हुए कुमाऊं मंडल चुनाव में मंडलीय अध्यक्ष पद पर कर्मचारी नेता पुष्कर सिंह भैसोड़ा की जीत का अल्मोड़ा में जश्न मनाया गया। यहां चौघानपाटा में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों समेत अन्य कर्मचारी नेताओं ने श्री भैसोड़ा को फूलमालाओं से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत में वाद्य यंत्रों की धुनों व आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।

चौघानपाटा अल्मोड़ा पहुंचकर समर्थकों से घिरे श्री भैसोड़ा ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने सीएनई से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि कुमाऊं मंडल के कर्मचारियों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, वे उस विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व से प्रदत्त सुविधाओं को छीनकर कर्मचारियों के हितों का हनन किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तेज तर्रार कर्मचारी नेता के रुप में पहचान रखने वाले पुष्कर सिंह भैसोड़ा वर्तमान एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष हैं। मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक के चमतोला गांव के निवासी श्री भैसोड़ा कर्मचारी हितों के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे है और कर्मचारी नेता के रुप में काफी दमखम रखते हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub