बागेश्वर। जिला चिकित्सालय बागेश्वर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पुनः खुल गया है। केंद्र में विभिन्न बीमारी की दवा के साथ ही सर्जिकल सामग्री भी उपलब्ध हैं। केंद्र में दो रूपये का मास्क व चार रूपये के सेनेटरी पैड समेत अन्य दवाइयां सस्ती कीमतों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा बाजार से सस्ती कीमतों में विभिन्न प्रकार की दवाइयां व अन्य सामग्री मिनरल वाटर की बोतल भी उपलब्ध है।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देश पर केंद्र का पुनः संचालन जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से किया गया है। सोसायटी के चेयरमैन व केंद्र संचालक अशोक लोहनी ने बताया कि वर्तमान में केंद्रीय भंडार में उपलब्ध दवाइयां मंगवाई गई हैं, जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, एंटीबायोटिक, दर्द, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रयोग में आने वाली दवाइयां, डैडरफ शैम्पूं आदि उपलब्ध हैं। बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के चलते दवा के उत्पादन में भी कामगार कम होने से कुछ दवाइयों की उपलब्धता न होना बताया जा रहा है। परंतु कोरोना संकट कम होते ही इसे दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों समेत आम जनता से केंद्र का लाभ लेने की अपील की है।
बागेश्वर में खुला जन औषधि केंद्र
बागेश्वर। जिला चिकित्सालय बागेश्वर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पुनः खुल गया है। केंद्र में विभिन्न बीमारी की दवा के साथ ही सर्जिकल सामग्री भी…