हल्द्वानी। प्रदेश के समस्त विभागों में लंबित पड़ी पदोन्नतियों का रास्ता खुल गया है। सरकार की ओर से एक सप्ताह के भीतर इस संदर्भ में कार्रवाई के लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से शासन के संज्ञान में लाया गया है कि अभी तक कई विभागों में पदोन्नतियां लंबित हैं। जो कि उचित नहीं है। शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में समस्त अपर मुख्य सचिवों, समस्त मुख्य सचिवों, समस्त विभागाध्यक्षों, गढ़वाल व कुमाऊं के मडंलायुक्तों, सभी जिलाधिकारियों व समस्त निगमों प्रबंध निदेशकों को पत्र जारी किया है।
खुशखबरी : एक सप्ताह में पदोन्नतियों की होगी कार्रवाई, आ गया पत्र
हल्द्वानी। प्रदेश के समस्त विभागों में लंबित पड़ी पदोन्नतियों का रास्ता खुल गया है। सरकार की ओर से एक सप्ताह के भीतर इस संदर्भ में…