विद्यालय की शिक्षणेत्तर गतिविधियों में हुई प्रगति, संवादहीनता खत्म करना जरूरी
- रा.प्रा.वि.पन्याली में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
- शिक्षकों—अभिभावकों के परस्पर सहयोग से चौतरफा विकास
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पन्याली में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय की शैक्षिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में निरंतर जारी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और भविष्य में इसे जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।
शिक्षकों और अभिभावकों ने परस्पर सहयोग पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय मैं शैक्षिक वातावरण में काफी सुधार हुआ है, जिससे क्षेत्र के सभी अभिभावक इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। इस मौके पर विद्यालय में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया गया। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने तथा उनका चौतरफा विकास करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों को मिलकर काम करना होगा।
आस-पास के गांव में जाकर लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा शिक्षकों और अभिभावकों के बीच पैदा होने वाली संवाद हीनता को हर स्तर पर खत्म करके परस्पर तालमेल बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे। प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह नेगी को रानीखेत में पंडित ख्यालीराम सती स्मृति शिक्षक पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। यह पुरस्कार उन्हें स्वर्गीय ख्यालीराम सती के पौत्र विमल सती द्वारा प्रदान किया गया। अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित शिक्षकों को भविष्य में राज्य और केंद्र सरकार के स्तर से भी पुरस्कार मिलने चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता शिवनंदन पांडे ने तथा संचालन प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह नेगी ने किया। बैठक में ग्राम प्रधान हेमा मेहरा दीपा देवी देवेंद्र सिंह दीपा देवी लीला देवी पान सिंह मंजू देवी आदि ने भाग लिया।