- वरिष्ठ नागरिकों को रेडक्रास की टीम ने बांटे तिरंगे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर की नगर पालिका सभागार में आयोजित साप्ताहिक बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने जल मूल्य कम करने की मांग दोहराई और नगर में दुपहिया वाहनों का अनियंत्रित गति से चलने तथा कुत्तों व बन्दरों के आतंक पर चिंता व्यक्त की गई। इन समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग प्रशासन से की गई। बैठक में नगर के लोअर माल रोड व धारानौला रोड में ई-रिक्शा संचालन कराने, भवन कर के आधार पर जल मूल्य नहीं लिये जाने, मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए दवा का झिड़काव करने का अनुरोध किया गया।
बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी एवं संचालन एमसी काण्डपाल ने की। जिसमें चंद्रमणि भट्ट, गोकुल सिंह रावत, आनन्द सिंह बगडवाल, पीएस सत्याल, जीसी जोशी, गिरीश चन्द जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, पुष्पा कैड़ा, किशोर चन्द्र जोशी, रीता दुर्गापाल, अर्चना कोठारी, केबी पाण्डेय, सुनयना मेहरा, आशा कर्नाटक, ममता चैहान, मथुरा दत्त मिश्रा, गजेन्द्र सिंह नेगी, नवीन लाल साह, शंकर दत भट्ट, आनन्द बल्लभ लोहनी, मोहन सिंह नयाल, गिरीश मल्होत्रा, भगीरथ पाण्डेय, पीएल शाह, डा. जेसी दुर्गापाल, आरएस बिष्ट, सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
रेडक्राॅस ने बांटे तिरंगे
बैठक के उपरांत रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा द्वारा डे केयर सेंटर के वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। तिरंगा बांटने वाली रेडक्रास टीम में रेडक्रास के अध्यच्क्ष मनोज सनवाल, डा. जेसी दुर्गापाल, शंकर दत्त भट्ट व गिरीश जोशी आदि शामिल रहे।