अल्मोड़ा: प्रियांशी, भूमिका, प्रतीत व नमन रहे अव्वल

✍️ हेलन केलर का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योगदान विषयक भाषण प्रतियोगिता ✍️ राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल सीएनई रिपोर्टर,…

प्रियांशी, भूमिका, प्रतीत व नमन रहे अव्वल

✍️ हेलन केलर का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योगदान विषयक भाषण प्रतियोगिता
✍️ राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा द्वारा नगर पालिका सभागार में पिछले वर्षों की भांति इस बार भी हेलेन केलर जयंती के उपलक्ष्य में एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की। स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने बच्चें ने हेलेन केलर विषयक इस प्रतियोगिता में उत्सुकता से हिस्सा लिया। जिसमें सीनियर वर्ग में भूमिका व प्रियांशी तथा जूनियर वर्ग में प्रतीक व नमन अव्वल रहे।

हेलन केलर जयंती से पूर्व आयोजित भाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर, शिशु मंदिर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, मानस पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘हेलेन केलर का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योगदान’ था। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मानस पब्लिक स्कूल के प्रतीक बिष्ट व नमन त्रिपाठी ने प्रथम, अवनि बिष्ट ने द्वितीय तथा बालिका विद्या मंदिर की इसिका जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की भूमिका भाकुनी तथा प्रियांशी जोशी प्रथम, महषि विद्या मंदिर की श्रेया बिष्ट द्वितीय व विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की महिमा शाह तृतीय रहीं। अव्वल रहे बच्चों को अब 27जून को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. कर्नल ऊषा बोरा रही। इसकी अध्यक्षता महेन्द्र सिंह अधिकारी व संचालन दयाकृष्ण कांडपाल ने किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हेम चन्द्र जोशी मौजूद रहे। निर्णायकों में शंकर दत भट्ट, रुप सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, मोहन गोस्वामी शामिल हरे। इस मौके पर प्रताप सिंह सत्याल, डा. जेसी दुर्गापाल, पुष्पा कैड़ा, बीना देवी, मनोज सनवाल, कमल बिष्ट, मंजू बिष्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, यशपाल भट्ट, निशांत अग्रवाल, योगेश बोरा तथा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ से चन्द्रमणि भट्ट, स्वाति तिवारी, रेशमा परवीन, हेमा डालाकोटी, भुवन जोशी आदि शामिल रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *