मोटाहल्दू न्यूज: सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन – भाजपा जिला अध्यक्ष

विक्की पाठक मोटाहल्दू/ गौलापार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान भाजपा कई आयोजन करेगी। रविवार को…

विक्की पाठक

मोटाहल्दू/ गौलापार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान भाजपा कई आयोजन करेगी। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रायसुमारी करते हुए उन्हें जिम्मेदारियाँ सौपी। गौलापार पूर्वी खेड़ा के एक निजी बारातघर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भी 14 से 20 सितम्बर तक सेवा कार्यों का आयोजन करेगी।

इसके लिए जिला संयोजक और सह संयोजक नियुक्त कर उन्हें तमाम जिम्मेदारियां दी गयी है। बिष्ट ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत
14 सितंबर को बूथ स्तर पर बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 15सितंबर कोरोना माहामारी को खत्म किये जाने के उद्देश्य से प्लाजमा डोनेशन 16 सितंबर
स्वच्छता एवं एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प 17 सितंबर गरीब बस्तियों में फल वितरण कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों का एलईडी के माध्यम से प्रसारण कर जनता तक सरकार के कार्यों को पहुंचाने के साथ ही 18 सितंबर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
19सितंबर गरीब कमजोर एवं दृष्टि से कमजोर एवं विकलांग लोगों को चश्मे वितरण एवं कृतिम अंग वितरण का कार्यक्रम 20सितंबर पूरे कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में वर्चुवल रैली का आयोजन किया जाएगा सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु भाजपा नेता दिनेश खुल्बे को विधानसभा लालकुआं का संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष ललित आर्य को सह संयोजक की जिम्मेदारी देते हुए सप्ताह भर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तय की गयीं। बैठक मंडल महामंत्री पान सिंह मेवाड़ी हरीश भट्ट मंडल मंत्री युगल शर्मा मंडी समिति के उपाध्यक्ष रविंद्र रैकुनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गजरौला, राजेंद्र तिवारी, त्रिलोक नौला, बसंत आर्य, बसंत सनवाल, देवेंद्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, दीपू संभल, किशोर चुफाल समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *