HomeUttarakhandDehradunप्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा तय; 6 मार्च को गंगोत्री के शीतकालीन...

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा तय; 6 मार्च को गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा में पूजा करेंगे

देहरादून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा कार्यक्रम का दौरा तय हो चुका है। पीएम 6 मार्च को एक दिवसीय उत्तरकाशी जिले के दौरे पर आएंगे। यहां पीएम मां गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा में दर्शन और पूजा करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री का उत्तरकाशी जिले के ही हर्षिल क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है। पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

हर्षिल में जन सभा को संबोधित करेंगे पीएम – तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री 6 मार्च को सुबह मुखवा में मां गंगोत्री की पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद मुखवा व्यू प्वाइंट से ही हिमालय के दर्शन भी करेंगे। बाद में हर्षिल पहुंचकर विंटर टूरिज्म पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां पीएम बाइक रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री हर्षल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पारंपरिक परिधान चपकन पहनाकर पूजा करेंगे – बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 6 मार्च को मुखवा में पारंपरिक परिधान चपकन पहनकर मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। मुखवा में तीर्थ पुरोहित उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में ही मां गंगा की पूजा करते हैं। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मंदिर समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह परिधान भेट करेगी। चपकन कोट की तरह दिखने वाला बेहद गर्म परिधान होता है। इसे मुखवा गांव के सम्मान का प्रतीक माना जाता है।

पहले 26 फरवरी को आने का कार्यक्रम था – दरअसल, प्रधानमंत्री 26 फरवरी को उत्तराखंड आने का कार्यक्रम था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री का यह दौर आगे डाल दिया गया था। इससे पहले प्रधानमंत्री 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने उत्तराखंड आए थे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका उत्तराखंड का यह दूसरा दौर है। पीएम के दौरे से शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि इसके अलावा स्थानीय अर्थव्यवस्था,होमस्टे पर्यटन समेत सीमांत गांव के विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub