हल्द्वानी अपडेट| उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े एमबीपीजी महाविद्यालय (MBPG College Haldwani) में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ है। कॉलेज की बिल्डिंग में चढ़कर छात्रा ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। छात्रा के छत पर चढ़ने होने की सूचना में पुलिस-प्रशासन सहित कॉलेज मैनेजमेंट में भी हड़कंप मंच गया है।
कॉलेज प्रशासन छात्रा को मनाने की पूरी कोशिश करने में जुटी हुई है, लेकिन छात्रा का साफतौर पर कहना है कि जबतक उसकी मांगे पूरी नहीं की जाती, वह छत से उतरेगी नहीं। कॉलेज परिसर में चार फरवरी को प्रस्तावित एबीवीपी के जिला सम्मेलन के विरोध में छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया छत पर चढ़ गई हैं।
कार्यक्रम की अनुमति निरस्त नहीं होने पर नीचे कूदने की धमकी तक दे डाली। छात्रा के छत पर चढ़ने से प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल, फायर ब्रिगेड सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस, प्रशासन और कॉलेज के अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हुए हैं, लेकिन छात्रा मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
रश्मि के साथ छात्र संघ सचिव निहित नेगी और छात्र नेता संजय नेगी भी मौजूद हैं। एबीवीपी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कॉलेज परिसर में बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार सुबह कॉलेज परिसर में पुलिस, प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के साथ छात्रसंघ की बैठक हुई।
जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष कार्यक्रम निरस्त करने की बात पर अढ़ी रहीं। बैठक बेनजीता रहने पर रश्मि अन्य छात्र नेताओं के साथ बहुद्देशीय भवन की छत पर चढ़ गईं। कार्यक्रम की परमिशन रद्द न करने पर बिल्डिंग से कूदने की धमकी दे रही हैं। छात्रा का प्रदर्शन देख बाकि छात्र भी बिल्डिंग की छत पर चढ़ गए। मुखानी और काठगोदाम थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी हरबंस सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह छात्र नेताओं को समझाने में जुटे हैं।