लालकुआं : स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने की खनन व्यवसायियों से सहयोग की अपील

लालकुआं। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में गौला नदी से जुड़े तमाम स्टोन क्रेशर विषम परिस्थितियों से गुजर रहे…

लालकुआं। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में गौला नदी से जुड़े तमाम स्टोन क्रेशर विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, बिक्री बहुत ही कम होने के चलते स्टोन क्रेशरों पर दोहरी मार पड़ रही है, इसीलिए सर्वसम्मति से भाड़े के रेट थोड़ा कम किए गए हैं, उन्होंने कहा कि यदि खनन व्यवसाई सहयोग के बजाय आंदोलन करते हैं तो वह पुनः स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की बैठक बुलाकर क्रेशर संचालकों से इस संबंध में विचार-विमर्श करेंगे।

इधर लालकुआं स्टोन क्रेशर के संचालक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि वह स्टोन क्रेशर एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं, एसोसिएशन का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है, जैसे ही यूनियन कोई निर्णय लेगी उसका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने खनन व्यवसायियों से सहयोग की अपील की है।

वहीं गोरापड़ाव गेट के खनन व्यवसायियों का कहना है कि जब तक स्टोन क्रेशर द्वारा भाड़े के रेट पूर्ववत नहीं किए जाते तब तक वह काम बंद हड़ताल जारी रखेंगे। दोनों पक्षों के अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहने के चलते उक्त आंदोलन के अब लंबा खींचने के आसार नजर आ रहे हैं।

बेवफा पत्नी, धोखेबाज प्रेमी : नाले में मिली महिला सिपाही की लाश, पढ़िये पूरी ख़बर

Weather Update Uttarakhand: फिर मिजाज बदलेगा मौसम, यहां बारिश, बर्फवारी, ओलावृष्टि की सम्भावना

सिरफिरा गिरफ्तार : पत्नी से हुआ झगड़ा, शहर जलाने निकल पड़ा, 13 जगह आगजनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *