खड़ी बाजार के ऐतिहासिक मंच पर कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुतियां,
पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को संजोने की तैयारी चरम पर
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
उत्तराखंड के सांस्कृतिक पर्वतीय क्षेत्रों में सदियों से पौराणिक श्री रामलीला मंचन की परंपरा चली आ रही है। इसी कड़ी में रानीखेत के खड़ी बाजार स्थित ऐतिहासिक मंच पर इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष जयंत रौतेला ने बताया कि इस समय कलाकारों को विभिन्न पात्रों के रूप में अभिनय की अंतिम प्रशिक्षण दी जा रही है, जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 22 सितंबर से श्री रामलीला मंचन का भव्य आगाज किया जाएगा।
रौतेला ने बताया कि इस वर्ष मंचन में प्रमुख पात्रों का अभिनय निम्न कलाकार करेंगे —
- श्री राम – भावेश भगत
- सीता – चिराग तिवारी
- लक्ष्मण – करन अधिकारी
- हनुमान – भुवन पपने
- परशुराम – परमवीर मेहरा
- भरत – मानष भगत
- रावण – राहुल कुमार
- मेघनाद – पियूष साह
आयोजन समिति में उपाध्यक्ष केवल नंद पांडेय, सचिव संदीप तिवारी, विनीत चौरसिया, हर्षदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष पियूष शाह, ललित सिंह नेगी, पंकज शाह, भुवन सती, हेमवती नंदन, मोहन चंद्र जोशी, प्रियांशु, परमवीर मेहरा, हेमंत मेहरा, परमानंद सायर शामिल हैं।
पूरी रामलीला के दौरान संगीत निर्देशन की जिम्मेदारी उस्ताद मुन्ना भाई (हारमोनियम) और लियाखत अली (तबला) निभाएंगे।
रानीखेत की रामलीला अपनी भव्यता और सांस्कृतिक गौरव के लिए जानी जाती है। इस आयोजन को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

