HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 24 जुलाई को 6 ब्लाकों में...

अल्मोड़ा: पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 24 जुलाई को 6 ब्लाकों में होगा मतदान

👉 बरसात को देखते हुए रोड कनेक्टिविटी बरकरार रखने के निर्देश, 74 जेसीबी तैनात
👉 प्रथम चरण में कुल 2,83,789 मतदाता देंगे वोट, 587 मतदान केंद्रों में से 197 संवेदनशील व 57 अति संवेदनशील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए कमर सकते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बरसात को देखते हुए पोलिंग पार्टियों की आवाजाही में सड़क व रास्तों में बाधा नहीं आने पाए, इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है। वैलेट बाक्स के लिए वाटरप्रूफ बैग दिए गए हैं। पहले चरण में 24 जुलाई 2025 को 11 ब्लाकों में से 6 ब्लाकों में मतदान होगा।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न कराने के लिए नियमों को ध्यान में रखकर ड्यूटियां लगाई गई हैं। बरसात के मौसम को देखते हुए विभिन्न मोटरमार्गों पर 74 जेसीबी तैनात की गई हैं, वहीं कई पैदल मार्गों पर मजदूर लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बारिश होने पर सड़क में व्यवधान को दूर तत्काल दूर किया जा सके और मतदान पार्टियों को आवागमन में दिक्कत नहीं होने पाए। पोलिंग पार्टियों को सकुशल पहुंचाने और वापस लाने के लिए रोड कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान स्थल पर छिड़काव के लिए मतदान पार्टियों को ब्लीचिंग पाउडर भी दिया गया है। पांडेय ने बताया विधानसभा चुनाव में भोजन व्यवस्था के लिए महिला समूहों को जिम्मेदारी दी गई और यह प्रयोग सफल रहा। इस बार भी ऐसा ही किया गया है। पोलिंग पार्टियों की ब्लाक मुख्यालय से बुधवार यानी कल रवानगी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में आगामी 24 जुलाई को अल्मोड़ा जनपद के छह ब्लाकों ताकुला, धौलादेवी, भैसियाछाना, लमगड़ा व चौखुटिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इन 6 ब्लाकों के कुल 580 ग्राम पंचायतों में कुल 2,83,789 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रथम चरण के मतदान के लिए 587 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 197 मतदान केंद्र संवेदनशील और 57 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। प्रथम चरण के मतदान के लिए 17 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट, 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 11 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
प्रधान के 936 पदों के लिए 2432 प्रत्याशी

जिले में कई पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें पूरे जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 8242 पदों में से 1962, प्रधान के 1160 पदों में से 218 तथा क्षेत्र पंचायत के 391 पदों में से 29 पद निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जिला पंचायत सदस्य के 45 पदों में से कहीं भी निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो सका। अब दो चरणों के अंतर्गत जिले में जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 39 पदों के लिए 79 उम्मीदवार, प्रधान के 936 पदों के लिए 2432 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत के 362 पदों के लिए 1136 प्रत्याशी तथा जिला पंचायत सदस्य के 45 पदों के लिए 190 प्रत्याशी मैदान में हैं।
यहां पोलिंग पार्टियां करेंगी लंबा पैदल सफर

जिले में 1163 मतदान केंद्रों की सड़क से पैदल दूरी 0 से लेकर 5 किमी के बीच हैं। इनके अलावा 5 केंद्र ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को 5 से लेकर 8 किमी तक की पैदल दूरी तय करनी होगी। इनमें एक भैसियाछाना ब्लाक का मतदान केंद्र बबुरियानायल है, जो मुख्य सड़क से 8 किमी पैदल दूरी पर स्थित है। इसके अलावा लमगड़ा विकासखंड अंतर्गत सड़क से मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला बांगी 5 किमी, प्राइमरी पाठशाला ध्यूलीधौनी 6 किमी, प्राइमरी पाठशाला सिमल्टी 7 किमी व प्राइमरी पाठशाला दोघौड़िया 8 किमी दूरी पर स्थित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments