सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाये जा रही मुहिम ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ के तहत पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर बागेश्वर जिले में भी पुलिस की टीमें सक्रियता से मुहिम पर कार्य कर रही हैं। जिले में हर थाने में आपरेशन मुक्ति टीम गठित है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महानिदेशालय के निर्देशन में आपरेशन मुक्ति टीम जिले के हर थाने मेंं गठित की है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे है। उन्होंने बताया कि 10 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र रमेश राम, निवासी जिजोली गरूड़ ने पारिवारिक आर्थिक परेशानी के चलते पांचवीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था। आपरेशन मुक्ति टीम ने उसके परिजनों को शिक्षा का महत्व समझाकर प्रेरित किया और इस बालक को राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़ में छठी कक्षा में दाखिला दिलाया। उसे कॉपी-किताब अन्य लेखन सामाग्री उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि इस बालक को पढाई से सम्बन्धित जरूरतें वर्षभर उपलब्ध करायी जायेंगी। स्कूल में प्रवेश पाकर राजेन्द्र एवं उसके परिजन काफी खुश हैं। उन्होंने पुलिस के इस मुहिम की सराहना की है।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश