कड़ी सुरक्षा में मत पेटियां
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान करा कर 461 मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियां लौट आई हैं। जिले में 61.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कपकोट, गरुड़ के विकास खंड तथा बागेश्वर के बीडी पांडे कैंपस में मतदान पेटियां रखीं गईं हैं। जहां उनकी सुरक्षा में पीएसी तथा पुलिस के जवान नियुक्त किए गए हैं।
जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रहा। कहीं से अप्रिय घटना तथा आचार संहता उल्लंघन के मामले प्रकाश में नहीं आए। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि निर्वाचन की सफलता के पीछे पूर्व तैयारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, लाजिस्टिक व्यवस्थाएं, सुरक्षा प्रबंध तथा मतदाता जागरूकता अभियानों को गंभीरता से संचालित किया गया। वहीं, पुलिस ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती। जिले में 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ। कपकोट में 61.92 सबसे अधिक जबकि बागेश्वर में 61.86 व गरुड़ में 61.84% मतदान हुआ।
गुरुवार देर रात तक गरुड़ तथा बागेश्वर ब्लाकों की सभी पोलिंग पार्टियाें ने मतदान सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा कराया। निर्वाचन प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल की उपस्थिति में रूम सील किया गया।
कपकोट ब्लाक की 149 पोलिंग पार्टियों में से 140 पार्टियों ने अपनी सामग्री गुरुवार रात तक जमा कर दी थी। शेष नाै पोलिंग पार्टियों की मतपेटियां शुक्रवार को पहुंची। प्रेक्षक इमलाल, उपजिलाधिकारी कपकोट अनिल रावत, पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा आदि ने स्ट्रांग रूम सील किया।

