सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण अभी भी सात सड़कें आवागमन के लिए बंद हैं। जबकि कांडा और गरुड़ में मकान ध्वस्त हो गए हैं। प्रभावितों का सामान आदि भी मलबे में दब गया है। उनका परिवार पड़ोस के घर में शिफ्ट कर दिया गया है।
अतिवृष्टि से कांडा निवासी नवीन राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर लिया है। प्रभावित के मकान की छत, दीवार टूटने से खाद्य सामग्री, कपड़े, बिस्तर आदि मलबे में दब गए हैं। तहसील प्रशासन ने प्रभावित को तत्काल आवश्यक सामग्री आदि उपलब्ध कराई है। प्रभावित परिवार का दो मंजिला पत्थर छाया मकान था। उसके परिवार ने पड़ोसी दीवान राम के घर में शरण ली है। मकान के तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त होने के कारण पी-20 की कार्रवाई की जा रही है।
उधर तहसील गरुड़ के उड़खुली गांव में बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया है। जहां ग्रामीणों ने प्रभावित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उड़खुली निवासी पुष्कर राम पुत्र लछम राम का मकान तेज बारिश के चलते ध्वस्त हो गया।जिससे घरेलू सामान व खाद्य सामग्री मलबे में दब गई है।भाजपा के एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट जेसी आर्या ने तहसील प्रशासन से शीघ्र प्रभावित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।