बागेश्वर ब्रेकिंग : ग्रामीण से मारपीट के आरोपी पिता-पुत्रों की कपकोट थाने में एसएचओ समेत पुलिसकर्मियों से मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े, तीनों गिरफ्तार

बागेश्वर। एक शख्स के सिर पर लाठी से जानलेवा वार करने और फिर उस पर पथराव करने के आरोपी पिता व उसके दो बेटों ने…

बागेश्वर। एक शख्स के सिर पर लाठी से जानलेवा वार करने और फिर उस पर पथराव करने के आरोपी पिता व उसके दो बेटों ने कपकोट थाने में थानाध्यक्ष, जांच अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों से ही मारपीट कर दी। आरोप है कि उन्होंने सरकारी दस्तावेज फाड़ने भी शुरू कर दिए थे। अंतत: तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को गॉसी ग्राम निवासी चामों राम पुत्र स्व. शोबन राम ने कपकोट थाने में आकर लिखित तहरीर दी कि 29 मई को उसके ही गांव के रहने वाले मंगल राम पुत्र पुत्र मोहन राम ने गधेरे की आढ़ में बैठकर चोरी छिपे उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया। यही नहीं उसके दोनों लड़कों देवेन्द्र व विरेन्द्र ने भी जान से मारने की नियत से पत्थर फेंके। जबकि उनके परिवार के दूसरे लोग गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। चामों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कपकोट थाने में इस प्रकरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसी सम्बन्ध में विपक्षी मंगल राम व उसके दोनों बेटे विरेन्द्र राम, देवेन्द्र राम कपकोट थाने में आये मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक लोकेश रावत उनसे जब पूछताछ कर रहे थे तो विपक्षी मंगल राम व उसके दोनों लड़के उत्तेजित होने लगे। विपक्षी पक्ष को पुलिस द्वारा समझाने व प्रकरण में निस्पक्ष जांच किये जाने के बारे में कहा गया तो तीनों गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे। उन्होंने थाने के कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों के कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ने शुरू कर दिए। पुलिस कर्मियों द्वारा विपक्षी देवेन्द्र राम को पकड़कर उसके हाथ में पहने निकिल को छीना गया। इस बीच थानाध्यक्ष भी वहां पहुंच गए और तीनों को समझाने लगे लेकिन तीनों उनसे भी अभ्रदता करते हुए हाथापाई करने लगे। इस पर थाना पुलिस द्वारा तीनों विपक्षियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने पर उक्त के विरूद्ध आईपीसी की धाराओं 186/332/353/504 के अन्तर्गत एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आज तीनों को अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *