सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के थाना बैजनाथ की पुलिस ने चेकिंग के तहत एक व्यक्ति को 12 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था संबंधी चैकिंग के दौरान अस्पताल तिराहे के पास गिरीश सिंह पुत्र शिव सिंह, निवासी तैलीहाट थाना बैजनाथ को 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ धारा—60 आबकारी अधिनियम व 188 भादवि, 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल चंद्र प्रकाश बवाड़ी व आरक्षी विक्रम सिंह शामिल थे।
Breaking : बागेश्वर में कुछ ढीले पड़े कोरोना के तेवर, आज 45 नए मामले व 84 स्वस्थ्य होकर लौटे
Bageshwar : थाना बैजनाथ पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ एक दबोचा
Bageshwar : 40 साल की सेवा उपरांत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमलता सेवानिवृत्त, विदाई दी
Bageshwar : आठ मेधावी बालिकाओं का चयन, उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध होगी फीस
Bageshwar : कांग्रेस ने कोविड संक्रमितों की त्वरित मदद के लिए जारी किए हेल्प लाइन नंबर