Bageshwar News: पुलिस ने अभियान के तहत जगह—जगह फैलाई जागरूकता, नशे से दूर रहने व कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रेरणा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पखवाड़े के तहत पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान दस जुलाई तक चलेगा। जिसके तहत लोगों को जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करना सीखाया जा रहा है। वहीं वाहन, नशामुक्ति के लिए युवाओं को कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
शुक्रवार को कोतवाली, कांडा, कपकोट, गरुड़, काफलीगैर पुलिस ने संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान आयोजित किया। आम जनमानस ड्रग्स व नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अवैध मादक पदार्थ की बिक्री को रोकने में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए लक्ष्य नशा मुक्ति उत्तराखंड एप के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की गई। युवाओं के मोबाइल फ़ोन पर एप डाउनलोड भी कराया गया। पुलिस ने लोगों को बताया कि वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम एक चिंता का विषय है। जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना है। पुलिस ने जारी हेल्पलाइन नंबर 155260 के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान कोतवाल डीआर वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट, उनि कैलाश सिंह बिष्ट, खुशवंत सिंह आदि मौजूद थे।