AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज : बीच बाजार में तमाशा कर रहे युवक का पुलिस ने उतारा नशा
गिरफ्तार कर पहुंचाया हवालात

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। बाजार में नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे युवक का धौलछीना पुलिस टीम ने नशा उतार दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार किया और हवालात पहुंचा दिया।
जानकारी के अनुसार गत दिवस बुधवार को थाना धौलछीना में सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति धौलछीना बाजार में शराब के नशे में उत्पात मचा रहा है। जिस पर धौलछीना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस द्वारा शोर—शराबा कर रहे युवक को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह मानने के बजाए और ज्यादा उत्तेजित हो गया। जिस पर अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कुन्दन लाल, कांस्टेबल रवि कुमार ने उसे अपने नियंत्रण में ले लिया।
जिसके बाद धौलछीना पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनोज सिंह मेहता को धारा 126/ 135/170 बी. एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।