HomeUttarakhandNainitalकुमाऊं की नई पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने संभाला पदभार

कुमाऊं की नई पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने संभाला पदभार

हल्द्वानी | कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल (IPS) ने पदभार ग्रहण कर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिससे युवाओं को नशे की चपेट में आने से रोका जा सके और नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हो।

इसके अलावा, आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए बेहतर यातायात सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के कुमाऊं के खूबसूरत स्थलों का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में अपराध पर सख्त अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी और जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। रिधिम अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments