खुलासा: बीएसएनएल की केबिल चोरी मामले का पर्दाफाश, चोरों तक पहुंची पुलिस, दो गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबीएसएनएल केबिल चोरी के मामले का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस चोरों तक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पहुंची। पुलिस…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बीएसएनएल केबिल चोरी के मामले का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस चोरों तक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पहुंची। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

बीएसएनएल के जेटीओ हेमंत जोशी ने बीते 22 सितंबर को कोतवाली में तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि 15 से 18 सितंबर के मध्य रात्री में किसी समय अज्ञात चोरों ने सरयू पुल, ब्लॉक और लोनिवि आफिस के पास से ओवरहैड केबिल करीब 170 मीटर काटकर चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा-379 में मामला दर्ज किया। उपनिरीक्षक पंकज जोशी को मामले की विवेचना सौंपी। कोतवाल डीआर वर्मा ने टीम गठित की और जांच शुरू की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की मदद से भतरोला, ठाकुरद्वारा निवासी मनोज कुमार पुत्र सुंदर राम और राजू राम पुत्र पनी राम निवासी फटगली, कमोल को जौग्याणी रौ पुल के पास से गिरफ्तार किया।

कोतवाल ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से लगभग तीन किलो तांबे का तार जो ओवरहैड केबिल को जलाकर निकाला गया वह बरामद किया गया है। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आइपीसी की बढ़ोत्तरी की। आरोपितों को अदालत में पेश किया जा रहा है। फिलहाल दोनों के आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। टीम में कांस्टेबल अशोक सिंह, तारा भाकुनी, नंदन प्रसाद शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *