ये हुई ना बात: जब संकटमोचक बनी अल्मोड़ा जिले की पुलिस, अंतिम छोर के गांव पहुंच नदियों के जाल में फंसी दो जिंदगियां सकुशल निकाली बाहर

अल्मोड़ा, 16 अगस्त। जिले की पुलिस ने रविवार को उस वक्त नदी में फंसे दो लोगों की जान बचाने में सफलता पा ली। मामला पौढ़ी…


अल्मोड़ा, 16 अगस्त। जिले की पुलिस ने रविवार को उस वक्त नदी में फंसे दो लोगों की जान बचाने में सफलता पा ली। मामला पौढ़ी गढ़वाल जिले की सीमा का है, जहां जनपद पुलिस की टीम ने पहुंच रेस्क्यू चलाया और तेज बहाव वाली दो नदियों के बीच फंसे दो लोगों को सकुशल बाहर निकाला। यह दोनों व्यक्ति बकरी चराने जंगल गए थे। पुलिस का सहयोग करने वाले मचुला निवासी संजीव परोड़िया को खूब शाबासी मिली।
जिला मुख्यालय पर पुलिस को सूचना मिली कि सल्ट क्षेत्रान्तर्गत देवता गधेरा बुढ़ाकोट में नदी के दो तरफा बहाव के बीच दो लोग फंसे हुए हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित रेस्क्यू आपरेशन चलाने के निर्देश दिए। आनन-फानन में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पंत के नेतृत्व में उप निरीक्षक गिरीश पंत, कांस्टेबल संजू कुमार, जीवन सिंह, सुरेश सिंह, सूरज बोरा, शंभु सिंह की टीम आपदा राहत उपकरण लाईफ जैकेट, कैराबाईन, सीट हार्नेस, बाॅडी हार्नेस, रोपवे आदि के साथ रवाना हुए। उन्होंने स्थानीय आपदा की जानकारी रखने वाले संजीव परोड़िया निवासी मर्चुला को भी साथ लिया। यह टीम सल्ट थाने से 35 किमी दूर सड़क मार्ग और 2 किमी पैदल मार्ग का सफर तय कर देवता गधेरा बुढ़ाकोट पहुंची। जहां दो व्यक्ति पानी के तेज बहाव में फंसे थे। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और रेस्क्यू से दोनों व्यक्तियांे को तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि ग्राम औलेत, पोस्ट कालीकाखाल, नैनीडाण्डा, पौड़ी गढ़वाल निवासी भगत सिंह पुत्र घनश्याम सिंह (40 वर्ष ) व प्रदीप सिंह नेगी पुत्र भगत सिंह (25 वर्ष) सुबह गाय बकरी चुंगाने दूर जंगल गये थे। अचानक नदी का बहाव तेज हो पड़ा। दोनों दोतरफा नदी के बीच में फंस गये। दो लोगों की जान बचाने में भरपूर मदद को देखते हुए थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत द्वारा संजीव परोड़िया को 1000 रुपये तथा थानाध्यक्ष धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल द्वारा 1000 रुपये एवं गोपाल सिंह निवासी ग्राम औलेत द्वारा 500 रुपये इनाम देकर पुरस्कृत किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *