ऋषिकेश | तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनि की रेती में पीडब्लूडी तिराहे के समीप ब्रह्मानंद मोड़ आए दिन हादसों को दावत दे रहा है। कई बार ब्रह्मानंद मोड़ पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। वहीं एक बार फिर खौफनाक हादसे का मंजर सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से टकरा गई। हादसे का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई। घटना के समय किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ಋಷಿಕೇಶದಲ್ಲಿ ಅತಿ ವೇಗವಾಗಿ ಬಂದ ಟ್ರ್ಯಾಕ್ಟರ್ ವೊಂದು ಜನರತ್ತ ನುಗ್ಗಿದ್ದು, ಈ ವೇಳೆ ಜನ ದಿಕ್ಕಾಪಾಲಾಗಿ ಓಡಿದ್ದಾರೆ. ನೋಡ ನೋಡುತ್ತಲೇ ಟ್ರಾಕ್ಟರ್ ಚಾಲಕನ ನಿಯಂತ್ರಣ ತಪ್ಪಿ ಬಿದ್ದಿದ್ದು, ಈ ವಿಡಿಯೋ ವೈರಲ್ ಆಗುತ್ತಿದೆ.#Rishikesh #Tractor pic.twitter.com/mxsVIUjhjI
— kannadaprabha (@KannadaPrabha) February 15, 2025
ऋषिकेश के ब्रह्मानंद मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया। बेकाबू होने से ट्रैक्टर ट्राली ब्रह्मानंद मोड पर पुलिस पिकेट से टकरा गया। घटना में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली का चालक घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद करीब एक दर्जन लोग किसी तरह बच गए।
लोगों ने भागकर बचाई जान
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पुलिस पिकेट से टकराया तो उससे दो सेकंड पहले तक पिकेट के पास करीब एक दर्जन लोग खड़े थे। जो बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली को देख समय रहते भाग खड़े हुए। जिससे उनकी जान बच गई। पल भर भी यदि देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ये पूरा हादसा एक घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज में कैद हो गया। जिसके बाद हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
https://twitter.com/KannadaPrabha/status/1890668966885916856
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार बस से भिड़ी; 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल