हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने आज पुलिस के जवानों के लिए तैयार की गई स्मार्ट बैरक का उद्घाटन किया गया।
स्मार्ट बैरक को कई सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। बैरक में बने दीवान बैड को इस तरह से बनाया गया कि जिसमें कर्मचारी अपनी आवश्यकतानुसार सामान दीवान बैड के अन्दर बने रैक में रख सकें। हर एक बैड के साथ 1 रैक,1 इलेक्ट्रिक स्टडी लैंम्प, सामान रखने हेतु 2-2 अलमारी आदि सुविधाजनक बैरक को स्मार्ट बैरक का रूप दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि जनपद नैनीताल की समस्त पुलिस बैरकों की मरम्मत कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज : पुलिस के जवानों को मिली स्मार्ट बैरक, एसएसपी ने किया शुभारंभ
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने आज पुलिस के जवानों के लिए तैयार की गई स्मार्ट बैरक का उद्घाटन किया गया।स्मार्ट बैरक को कई सुविधाओं…