HomeUttarakhandAlmoraAlmora Special: अपनी ड्यूटी ​निभाने के जज्बे से मौसम की बेरुखी का...

Almora Special: अपनी ड्यूटी ​निभाने के जज्बे से मौसम की बेरुखी का मात दे रहे पुलिस के जवान और मतदान पार्टियां

— विपरीत मौसम में रात—दिन दायित्व निर्वहन का सराहनीय कार्य
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
खराब मौसम, बर्फबारी व हाड़तोड़ सर्दी के चलते रात—दिन चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों व पुलिस बल को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अच्छी बात ये है कि वे पूरे जज्बे के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। बर्फबारी के बीच पुलिस के जवान बैरियरों समेत यत्र—तत्र मुस्तैद होकर चेकिंग अभियान जुटे हैं। वहीं अपसेंटी वोटरों के मतदान के लिए आज से घर—घर जा रही मतदान पार्टियां मौसमी संकट का सामना करते हुए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं।
चुनाव को निर्भय माहौल में संपन्न कराने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशों के अनुपालन में जिले में पुलिस अलर्ट मोड में है। बर्फबारी व हाड़तोड़ ठंड के बावजूद पुलिस का रात—दिन बैरियरों पर पहरा चल रहा है। इसके अलावा जगह—जगह चेकिंग व कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इस मौसमी संकट को देखते हुए एसएसपी द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

मालूम हो कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जनपद के बैरियरों में 19 SST टीमें तैनात की हैं, जो वाहनों एवं संदिग्धों की सघन चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा जगह—जगह चेकिंग में चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन पर पुलिस के जवान नजर रखे हुए हैं।

इधर आज से डाक मतदान पार्टियां घर—घर रवाना हो चुकी हैं। विपरीत मौसम में स्वाभाविक रूप से उन्हें भी मुश्किल का सामना जरूर करना पड़ा है, लेकिन अपने कर्तव्य को बखूबी निभाते हुए यह टीमें मौसम की बेरुखी को मात दे रहे हैं। यह पार्टियां आज से मतदान के लिए बूथ तक आने में असमर्थ दिव्यांगों व 80 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को घर—घर जाकर मतदान करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जिलाधिकारी वंदना ने जिले के सभी रिटर्निंग आफीसरों को निर्देश दिए हैं कि मौसम की कठिनाई को देखते हुए इन मतदान पार्टियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments