HomeUttarakhandNainitalकालाढूंगी न्यूज : पुलिस ने आयोजित कराई नशे पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

कालाढूंगी न्यूज : पुलिस ने आयोजित कराई नशे पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

कालाढूंगी। पुलिस द्वारा मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के दौरान कालाढूंगी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत बच्चों के बीच ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि थाना कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत रहने वाले कुल 34 बच्चों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। जिसमें कालाढूंगी वार्ड 5 के निवासी व कक्षा 9 के छात्र बशर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुणाल जोशी कक्षा 7 निवासी गैबुआ तथा अलफेज कक्षा यूकेजी निवासी डाकबंगला कालाढूंगी संयुक्त रुप से द्वितीय तथा हर्षित आर्य कक्षा 6 निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती व करन बिष्ट कक्षा 6 निवासी छोटी हल्द्वान, इशिका राजौरिया कक्षा 8 निवासी आइआरबी बैलपड़ाव तीनों संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अखिलेश वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कालाढूंगी व अकील अहमद प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी तथा दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष ने अदा की। एसओ महंत ने बताया की सभी विजेताओं के घर जाकर प्रथम विजेता को एक हजार द्वितीय विजेताओं को पांच सौ तथा तृतीय विजेताओं को दो सौ रुपये नकद का पुरस्कार व सामान्य ज्ञान की किताबें भी दी गयी। इस दौरान एसआई भोपाल पौरी आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments