सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उप चुनाव को लेकर पुलिस ने आज होटलों व ढाबों पर औचक चेकिंग की। बाहर से आने वाले लोगों को बिना आइडी प्रूफ के कमरा नहीं देने की हिदायत भी दी। पुलिस बोली यदि ऐसा पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की टीम ने नगर के विभिन्न होटल और ढाबों पर छापेमारी की। कहा कि विधानसभा उपचुनाव चल रहा है। संदिग्ध लोग भी जिले में आ सकते हैं। ऐसे में होटल मालिकों को सावधान रहना है। बिना आइडी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं देना है। होटल में आने-जाने वालों का विवरण रजिस्टर प्रतिदिन अंकित करें। ढाबा मालिकों को बताया कि वह बिना लाइसेंस के शराब नहीं परोस सकते हैं। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस दौरान कार्मिकों को यातायात, बाल विवाह, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति आदि के लिए जागरूक किया। इस दौरान कोतवाल केएस नेगी, प्रभारी एसओजी प्रहलाद सिंह, मीना रावत आदि उपस्थित थे।