समाज को नशे से मुक्त करने के लिए उठेंगे सख्त कदम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जनपद में पुलिस महकमे ने समाज को नशामुक्त करने के लिए ’आपरेशन आरआरआर’ (Operation RRR) का शुभारंभ किया है। इसका लक्ष्य नशे पर चोट करना है। इस अभियान के जरिये नशे के तस्करों व धंधेबाजों पर लगाम कसी जाएगी और नशे के मकड़जाल में फंसे लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।
क्या है आरआरआर
आरआरआर क्रमशः रेपिड एक्शन, रिकवरी व रिहैब्लीटेशन के प्रतीक हैं। रैपिड एक्शन यानी औचक चेकिंग करना और जागरूकता लाना, रिकवरी यानी नशे की सामग्री की बरामदगी व रिहैब्लीटेशन यानी नशे की गिरफ्त में फंसे व्यक्तियों का पुर्नउत्थान करना।
अभियान का ये है लक्ष्य
नशे के खिलाफ औचक चेकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थांे की बरामदगी करने और तस्करी व बिक्री करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करना इस आपरेशन का लक्ष्य है। इसके अलावा नशे की गिरफ्त में आए लोगों की काउंसलिंग के जरिये नशा छुड़ाने तथा उनका पुर्नउत्थान करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करना है।
शुरू हो चुका अभियान
एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का आपरेशन आरआरआर का शुभारंभ गत दिवस से हो चुका है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, महिला थाना, एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने नगर के एनटीडी व कस्बा बाजार क्षेत्र में आपरेशन आरआरआर के तहत औचक चेकिंग की और ऐसे स्थानों को चिन्हित किया, जो नशे के अड्डे के रुप में प्रयुक्त हो रहे हैं।
इस दौरान आम जनमानस को आपरेशन के उद्देश्य को समझाया और इस मुहिम में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की। कई लोगों ने अभियान का स्वागत करते हुए इसमें सहयोग भी किया। इसके अलावा रैपिड एक्शन प्लान के तहत अराजक तत्वों, नशेड़ियों व नशे की तस्करी व अवैध बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने का लक्ष्य है।