Bageshwar News: धोखाधड़ी का इनामी आरोपी पुलिस ने दबोचा, इंश्योरेंस के नाम पर की ठगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले ढाई हजार रुपये के ईनामी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी इंश्योरेंस के नाम पर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले ढाई हजार रुपये के ईनामी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी इंश्योरेंस के नाम पर धन जमा करता था।

चचई गांव निवासी केशव लाल टम्टा पुत्र प्यारे लाल टम्टा ने कपकोट थाने में बीते 14 दिसंबर को तहरीर दी। बताया कि रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस से एक बीमा पालिसी थी। जिसमें चार किश्त जाम हो गई थी। इस दौरान दिल्ली से अज्ञात का फोन आया।खुद को रिलायंस का हेड क्वार्टर से बताया। कहा कि पालिसी रिइंवेस्ट हो रही है और पैसा शून्य हो जाएगा। अगर पालिसी सरेंडर करनी है तो दो किश्ते और जमा करनी पड़ेगी। दो किश्तों में भुगतान किया गया। करीब 7,42000 रुपये जमा करने के बाद भी फोन आते रहे।
कभी एसबीआइ नई दिल्ली का ब्रांच कैशियर, मैनेजर और इनकम टैक्सी अधिकारी भी बताता रहा और पैसा जमा करने को कहता रहा। पुलिस ने जांच के दौरान के दौरान धारा-120 बी व 66 (डी) आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की। विवेचना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल ने की। आरोपी मोहित कुमार पुत्र मोहकम सिंह निवासी खजूरी, देवबंद, जिला सहारनपुर, उप्र को बिलौना के समीप से गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *