हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज में खर्चोके लिए दो करोड़ 25 लाख तीस हजार रुपये की पीएलए फंड में जमा धनराशि को खर्च करने के लिए राज्यपाल ने अपनी सहमति व्यक्त कर दी है। शर्त यह है कि जो भी उपकरण इस राशि से खरीदे जाएं वे एमसीआई के मानकों के अनुसार हों। शासन सचिव अमित सिंह नेगी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को इस आशय का पत्र भी जारी कर दिए है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग: अब पीएलए फंड का उपयोग कोरोना काल में कर सकेगा एसटीएच, राज्यपाल ने दी अनुमति
हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज में खर्चोके लिए दो करोड़ 25 लाख तीस हजार रुपये की पीएलए फंड में जमा धनराशि को खर्च…