उत्तराखंड ब्रेकिंग : कार में दो लड़कियों सहित रंगरेली मना रहा था युवक, पुलिस पूछताछ में हुआ लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलसा
सीएनई रिपोर्टर रूद्रपुर
सुनसान रास्ते पर कार खड़ी कर उसमें बैठकर अश्लील हरकत कर रहे दो महिलाओं व एक पुरूष को जब पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया तो एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। मालूम चला कि महिलाओं के साथ रंगरेली मना रहा युवक ही इनके लिए ग्राहक लाने का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट रूद्रपुर ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो काल गल्रर्स व युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायण दास निवासी बहेड़ी, रूद्रपुर क्षेत्र में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त था। वह लोगों को लड़कियां सप्लाई करने का काम करता था।
ब्रेकिंग न्यूज़ : मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे
पुलिस को सूचना मिली की ट्रांजिट कैंप गंगापुर रोड के पास एक कार यूके 06 एए 3844 खड़ी है, जिसमें कुछ महिलांए व पुरुष सार्वजनिक स्थान पर अनैतिक कार्य कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची निरीक्षक असंती आर्य ने टीम के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा तो पाया कि वाहन के अंदर दो महिलाएं व एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकतें कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों महिलाओं व पुरुष को हिरासत में ले लिया। तालाशी के दौरान मौके पर दो मोबाइल, डीएल, एटीएम व 3700 रुपये नकद बरामद हुए। मोबाइल को चैक करने पर टीम ने पाया कि युवक द्वारा कुछ युवतियों की अश्लील फोटो भेजकर 1000 व 1500 रुपये प्रति रात्रि की मांग की गई है।
पकड़े गए युवक भगवान दास ने बताया कि उसके द्वारा टीम में रहकर यह कार्य किया जाता है, यह लोग 1000 रुपये में होटल व अन्य लोगों को पहुंचाने का कार्य करते हैं। अभियुक्त ने बताया कि वह गाड़ी खड़ी कर ग्राहकों के फोन का इंतजार कर रहा था लेकिन किसी ग्राहक का फोन न आने के चलते उसके द्वारा दो महिलाओं को 500-500 रुपये में तय कर उनके साथ अनैतिक कार्य किया जा रहा था।
वहीं महिलाओं ने अपनी इच्छानुसार कार्य करने की बात कही। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है व मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य, प्रियंका आर्य, नवीन गिरी, भूपेन्द्र सिंह समेत अन्य साथी मौजूद रहे थे।
Almora: 02 किलो 810 ग्राम चरस लेकर निकले थे हल्द्वानी और तीनों चढ़ गए पुलिस के हत्थे
SSC GD Constable Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली 25 हजार वैकेंसी, जल्द करें आवेदन