प्रदेश में लागू करो भू—कानून, धारा 371 व इनर लाइन परिमिट सिस्टम ! उत्तराखंड बचाने को वंदेमातरम ग्रुप का धरना—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। उत्तराखंड में भू—कानून को लेकर कवायद तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को लालकुआं में वंदे मातरम…

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। उत्तराखंड में भू—कानून को लेकर कवायद तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को लालकुआं में वंदे मातरम ग्रुप के बैनर तले आज दर्जनों युवाओं ने तहसील मुख्य चौराहे पर धरना—प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उत्तराखंड में भू कानून व आर्टिकल 371 लागू करने की मांग की।

धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनका यह आंदोलन उत्तराखंड को बचाने के लिए है। आज जो मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जमीनों की लगातार बेरोकटोक जमीनों की खरीद—फरोख्त का कार्य चल रहा है, उससे प्रदेश के वजूद को खतरा पैदा हो गया है।

उत्तराखंड : सड़क हादसे में भारतीय सेना का जवान शहीद, आज देहरादून पहुंचेगा पार्थिव शरीर, एक साल पूर्व ही हुई थी सगाई, चल रही थी विवाह की तैयारियां

उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले इनर लाइन परमिट सिस्टम लागू करने की मांग करते हैं। साथ ही जब पूरे भारत में मूल निवास 1950 लागू है तो सिर्फ उत्तराखंड के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में हमारी बोली, भाषाएं, मान्यताएं खतरे में हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

अगर उत्तराखंड में यूं ही बाहर के लोग आकर बसते गये तो हमारी भाषाएं बोली जानी बंद हो जायेंगी, हमारे उत्सव समाप्त हो जायेंगे व रहन—सहन प्रभावित होगा। जिससे उत्तराखंड का सांस्कृतिक पतन हो जायेगा। उन्होंने चेतवानी दी कि अगर सरकार नही चेती तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन की शुरूआत कर दी जायेगी।

ब्रेकिंग न्यूज़ : मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

धरना—प्रदर्शन में शैलेन्द्र दानू, तेजेस्वर घुघतीयाल, पुष्कर दानू, गोविन्द दानू, मोहन कूड़ई, चन्दन बोरा, गोपाल नेगी, सचिन कठायत, विजय सामन्त, भुवन पांडेय, खड़क मेहता, राज बिष्ट, राज बरौला, गोविन्द मेहरा, गोकुल बिष्ट, विजय राजपूत, गोविन्द कार्की, रवि काण्डपाल आदि शामिल थे।

Almora: 02 किलो 810 ग्राम चरस लेकर निकले थे हल्द्वानी और तीनों चढ़ गए पुलिस के हत्थे

SSC GD Constable Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली 25 हजार वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *