—अल्मोड़ा में कैश लोडिंग के वक्त हुई थी धोखाधड़ी
—कंपनी के कर्मचारी ही हैं कैश उड़ाने के आरोपी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां करीब पांच माह पूर्व एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान धोखाधड़ी से 39.14 लाख रुपये का गबन करने वाले कंपनी कर्मचारियों को अल्मोड़ा पुलिस तलाश रही है। संभावित स्थानों पर समय—समय पर दविशें दी जा चुकी हैं। इसी क्रम में आज एक आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने यहां दबोच लिया।
मामले के मुताबिक 9 नवंबर 2021 को सीएमएस इन्फ्रो सिस्टम लिमिटेड के शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कम्पनी अल्मोड़ा शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग का कार्य करती है और लोडिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों द्वारा कैश लोडिंग के दौरान आपराधिक षडयंत्र रचा और धोखाधड़ी करते हुए कुल 39.14 लाख रुपये की धनराशि का गबन कर लिया। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई और उनके मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई।
इस क्रम में आज कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शिखर तिराहे के पास से एक आरोपी नवीन चन्द्र पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम भतौड़ा, जिला बागेश्वर को दबोच लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अब अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अंबी राम आर्य व आरक्षी खुशाल राम शामिल रहे।