अल्मोड़ा न्यूज: सड़क पर तड़पते व्यक्ति के लिए पारिवारिक सदस्य बनकर पहुंची पुलिस और पेश की मानवता की मिशाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस की सक्रियता व मानवीय दृष्टिकोण प्रेरक उदाहरण भी सामने आते रहे हैं। ऐसी ही एक मिशाल चौखुटिया थाना अंतर्गत देखने में आई…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस की सक्रियता व मानवीय दृष्टिकोण प्रेरक उदाहरण भी सामने आते रहे हैं। ऐसी ही एक मिशाल चौखुटिया थाना अंतर्गत देखने में आई है। जहां सड़क पर बेसुध तड़पते और उस वक्त असहाय एक व्यक्ति के लिए पुलिस परिवारिक सदस्यों की भांति मददगार बनी।
जिले के थाना चौखुटिया में एसआई सुनील धानिक को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति चौखुटिया—जौरासी सड़क पर बेसुद गिरा पडा है और बुरी तरह तड़प रहा है। इस सूचना पर चौखुटिया थाने से कानिस्टेबल मोहम्मद अज़ीम व संजय कुमार को मौके पर भेजा। बाद में पता चला कि वह गिरा व्यक्ति क्षेत्र के जौरासी के घनियाल गांव निवासी ललित बिष्ट पुत्र नंदन बिष्ट हैं। जिन्हें राह चलते अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह वही धड़ाम से गिर गए। इससे उनके सर पर चोट लग गई थी। वास्तविकता पता चलते ही बिना वक्त गवाए पुलिस कर्मियों ने तत्काल ललित बिष्ट को चौखुटिया अस्पताल पहुंचाया और उसका प्राथमिक उपचार करवाया। जो अब ठीक है। इस प्रकार पुलिस के मानवीय दृष्टिकोण से एक जान बच गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *