अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर का गेट नंबर 3 तोड़ दिया गया है। जेसीबी से तोड़कर इसे चौड़ा कर दिया गया। गेट चौड़ा होने के बाद परिसर के अंदर पहुंची पायलर ड्रिल मशीन। यह मशीन कल शाम से परिसर के बाहर ही खड़ी थी। इसी मशीन से राम मंदिर की नींव की खुदाई होनी है। यह पायरल ड्रिल मशीन कानपुर से मंगाई गई है।
अयोध्या न्यूज : राम जन्मभूमि का गेट तोड़ कर किया चौड़ा तब घुसी नींव खोदने के लिए मंगाई गई पायरल ड्रिल मशीन
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर का गेट नंबर 3 तोड़ दिया गया है। जेसीबी से तोड़कर इसे चौड़ा कर दिया गया। गेट चौड़ा होने के बाद…