हल्द्वानी न्यूज : शहीद पार्क में पौधा रोपकर मनाया पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन का जन्मदिन

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…


हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी के 69 वें जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में फलदार वृक्षारोपण कर जशोदा बेन का 69वां जन्मदिन मनाया।

उत्तराखंड की लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा Whatsapp Group, Join Now
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार ने संयुक्त रूप से कहा की इस संसार में हर मनुष्य का अपना—अपना व्यक्तित्व है, वही मनुष्य की पहचान है। कोटि कोटि मनु्ष्यों की भीड़ में भी वह अपने निराले व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है, यही विशेषता एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्म पत्नी जशोदाबेन मोदी की है। क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद भी जशोदा बेन भारतहित कार्य के लिये अपने त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प के चलते सामाजिक साधारण जीवन जी रही हैं। जिससे जशोदा बेन मोदी ने अपने इस सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया है और हम सभी भारतवासी जशोदा बेन के दिल से बहुत आभारी है कि उन्होंने अपने पति नरेन्द्र मोदी को भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भारत माता को समर्पित कर दिया।
इस दौरान वृक्षारोपण करने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, रितिक साहू, सूरज मिस्त्री व सुशील रॉय आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *