HomeNationalPM मोदी पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे; जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 3...

PM मोदी पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे; जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 3 आतंकी ढेर

जालंधर | भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अचानक पंजाब में जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात की। उन्होंने ऑपरेशन को लेकर बातचीत की। सफल एयर स्ट्राइक के लिए उन्होंने जवानों को बधाई भी दी।

सैनिकों से मुलाकात के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।”

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक रहे। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी सेना के हमले में आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचा है। एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एयरस्ट्राइक से लेकर सीजफायर पर राष्ट्र को संदेश दिया था।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 3 आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया है। शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उधर, पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में घायल महिला की आज मौत हो गई। वे 9 मई को घायल हुई थीं। इसी हमले में घायल उनके पति लखविंदर सिंह और बेटे सोनू का इलाज जारी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सोमवार रात ड्रोन दिखे थे। कुछ देर बाद सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है। आज सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments