हल्द्वानी | नशा तस्करों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस का अभियान जारी है, पुलिस ने 30 नशीले इंजेक्शनों एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर लालकुआं के पास से पंकज नेगी पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नेगी निवासी डी क्लाश धौलखेड़ा शिवांचल कालोनी टीपी नगर कोतवाली हल्द्वानी को नशीले इंजेक्शन 15 Buprenorphin Injection, 15 AVIL Injection (कुल 30 अदद नशीले इंजेक्शन) 05 अदद सिंगल यूज सिरिंज तथा 01 अदद बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया उक्त बरामद इंजेक्शनों को किच्छा से चुहिया नाम के लड़के से लाया। इससे पहले पंकज नेगी वर्ष 2024 में हल्द्वानी कोतवाली से भी जेल जा चुका है।
पुलिस टीम में उ.नि. शंकर नयाल, का. गुरमेज सिंह, का. राजेश कुमार शामिल रहे।