Bageshwar News: नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प

—गंगा समितियों का गठन, नदियों पर रखेंगी नजर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गंगा को अविरल व निर्मल बनाने के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने नमामि गंगे कार्यक्रम चलाया है। गंगा व उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाया जाएगा। जिसके लिए गंगा समितियों का गठन किया गया है।
वीसी के जरिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि समितियां नदियों को प्रदूषित करने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। गंगा व उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने, उन्हें पुर्नजीवित करने के लिए जागरूकता अभियान चलेगा। गंगा रैलियां, पौधारोपण, नुक्कड़ नाटक आदि भी होंगे। जिला गंगा समितियों के कार्यो का प्रभावशाली आंकलन, ससमय परिचालन एवं निगरानी के लिए डिजिटल डेस्बोर्ड का वर्चुअल शुभारंभ बुधवार को किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदियों के कैचमेंट एरिया पर पौधारोपण किया जा रहा है। नदियों में वर्ष भर पर्याप्त पानी बना रहेंगा। नदी किनारे बसे गांव-कस्बों की जनता व जनप्रतिनिधियों को नमामि गंगे कार्यक्रमों से जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अधिशासी अधिकारी पेयजल निगम वीके रवि, लोनिवि के ईई आदि शामिल रहे।